मजेदार जोक्स: एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से

एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से पूछा: बताओ बच्चों, 1869 में क्या हुआ था?

संता : मैडम जी, 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।

टीचर: शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था?

संता: मैडम जी, 1872 में गांधी जी 3 साल के हो गए थे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?

बंटू- कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं।

संता- क्यों?

बंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक महिला वकील के पास जाकर बोली।

“मुझे मेरे पुराने पति से फिर से शादी करनी है।”

वकील: क्यों अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है। फिर वापस शादी क्यों?

महिला: वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं, और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आप काम क्या करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *