एक बार एक स्कूल में आग लग गई।
स्कूल की छुट्टी हो गई।
सब बच्चे स्कूल से घर खुशी-खुशी जा रहे थे।
खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई।
अब स्कूल नही आना पड़ेगा।
लेकिन छोटू बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था।
टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया
और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने खुश हैं।
लेकिन तुम दुखी क्यों हो।
लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला है।
मास्टर तो सारे बच गये।
कल मैदान मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
कॉनवेन्ट स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चों में क्या अंतर होता है
आइये देखते हैं-
चिडिय़ाघर मे कॉनवेन्ट स्कूल के बच्चे-
oh !
Wow monkey is sleeping, don’t disturb।
सरकारी स्कूल के बच्चे।
हऊ देख बनरा सुत्तल बा, मार ढेला सार के।😜😂😂😂😛🤣