मजेदार जोक्स: हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर

राजा- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं…
राजा- क्यों?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holi Day…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजा- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?

पिंटू- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।

राजा- क्या बात कर रहा है, सच में..

पिंटू- और नहीं तो क्या।

राजा- फिर क्या बोली?

पिंटू- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजा: पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
पापा: क्यों, क्या हुआ?
राजा: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?
पापा: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
राजा: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजा- मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया।

गप्पू- ये तो बहुत बुरा हुआ।

राजा- हां, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था.

टीचर – क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं क्या?

राहुल – नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है।

राहुल की बात सुनकर टीचर ने उसे परीक्षा से भगा दिया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
राहुल- हां टीचर
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
राहुल- मरा हुआ पंछी दे थप्पड़….दे थप्पड़!
राहुल की बात सुनकर टीचर ने उसे भरी क्लास में मुर्गा बना दिया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बेटा क्या कर रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *