राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की रेस में बने हुए महंत बालकनाथ ने सीएम पद को लेकर पूछे गए सवालों को टालते हुए कहा कि उन्होंने सेवा के लिए जीवन समर्पित किया है, पार्टी की सेवा कर रहे हैं और जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं।
राजस्थान के अलवर से लोक सभा सांसद और राज्य की तिजारा विधान सभा सीट से विधायक का चुनाव जीते महंत बालकनाथ सोमवार को संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महंत बालकनाथ ने राजस्थान की जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि राजस्थान में राज बदल गया है और अब भाजपा का राज स्थापित हो चुका है।
उन्होंने दावा किया कि गुजरात और मध्य प्रदेश की भांति भाजपा अब लगातार राजस्थान में भी चुनाव जीतेगी और बहुत अच्छे से राजस्थान की जनता की सेवा करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन एक जीवन है, यह मानव जाति के उत्थान के लिए काम करता है, यह मानवता की जड़े हैं और जो लोग सनातन के विरोध में काम करेंगे, प्रकृति ही उसका नाश कर देगी।
– एजेंसी