मजेदार जोक्स: तीन बच्चों के साथ बस में

तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही रीमा आंटी से कंडक्टर बोला…
कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
रीमा आंटी- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
रीमा आंटी- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- डार्लिंग तुम हर दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना
गोलू- तुम्हें देखकर अब रोटियां भी जलने लगी हैं
गोलू गुस्से से लाल😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी- जल्दी-जल्दी चलकर आई और टैक्सी में बैठ कर बोली
पिंकी- ड्राइवर जल्दी टैक्सी भगाओ, मुझे जरूरी काम है
ड्राइवर- पर मेम साहब, यह तो मेरी टैक्सी है। इसे क्यों भगाऊं?
पिंकी गुस्से से चीखी- तो मुझे ही भगा कर ले चलो😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि साइकिल से जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *