अध्यापक: अच्छा बच्चो यह बताओ की आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? गोलू सबसे पहले तुम बताओ.
गोलू: मैडम, मै तो बड़ा होकर DOCTOR ही बनूँगा, फिर मेरे पास एक महल जैसा घर होगा, लम्बी वाली महंगी गाडी होगी, ढेर सारे नौकर चाकर होंगे और कही बाहर घूमने भी जाऊंगा तो हवाई जहाज मे जाऊंगा और सबसे अच्छे 5 स्टार होटल मे ही रुकुंगा.
अध्यापक: अरे गोलू … इतना कुछ बताने को नहीं कहा था, सिर्फ एक लाइन मे जवाब माँगा था.
अध्यापक: अच्छा रेनू तुम बताओ तुम क्या बनोगी.
रेनू: मैडम … “गोलू की पत्नी”.😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
टीचर: बच्चो, कौन मुझे नीचे दिए गए दो वाक्यों मे अंतर बताएगा ?
1)- रमेश ने बर्तन धोये.
2)- रमेश को बर्तन धोने पड़े.
विध्यार्थी (पप्पू): मैडम, पहले वाकया मे रमेश अविवाहित है, और दुसरे मे रमेश की शादी हो चुकी है.😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
टीचर: बंटी … ज़रा मुझे “अपने ही किये पर पानी फेर देना” का हिंदी अनुवाद बताओ.
बंटी: बहुत देर सोचने के बाद … मैडम जी Toilet की FLUSH.😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!😜😂😂😂😛🤣