किसी से मिलते समय या बात करते समय अगर आपके मुंह से या सामने वाले के मुंह से बदबू आती है तो शर्मिंदगी महसूस होती है. साथ ही इंप्रेशन्स भी खराब होते हैं. ये समस्या अगर आपको कभी-कभी होती है तो इसका कारण कम पानी पीना या भूखा रहना हो सकता है. लेकिन अगर ज्यादातर इस समस्या से आप जूझ रहे हैं तो इसका इलाज करना जरुरी है. इसका इलाज करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खें बताएंगे जिससे आप घर में रहकर ही मुंह की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
अमरुद की पत्तियों से इस तरह होगी मुंह की बदबू गायब
मुंह से आने वाली बदबू कितनी भी पुरानी हो लेकिन अमरुद की पत्तियों से इसका तुंरत सफाया हो जाता है. बस आपको अमरुद की कोमल पत्तियों को धोकर अच्छे से चबाना है जैसे ही आप इन्हें चबाएंगे तो जो अमरुद की पत्तियों का रस है उससे मुंह की बदबू एकदम खत्म हो जाएगी. एक बार आप इस नुस्खें को घर में ट्राई करके देख सकते हैं. याद रखें कि एक बार में 3 से 4 पत्तियां ही आपको चबानी है. ये काम रोजाना करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
मुंह की बदबू से अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा
अक्सर कई लोगों के मुंह से बदबू आती है, लेकिन आप घरेलू चीजों से ही इस बदबू से राहत पा सकते हैं. ध्यान रहें कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीएं. इसके अलावा जितना हो सके ग्रीन टी का इस्तेमाल कीजिए. ग्रीन टी ज्यादातर चीजों के लिए फायदा करती है. इसे पीने से शरीर दुरस्त रहता है. एक बात का ध्यान रखें कि अगर इन नुस्खों से भी आपके मुंह की बदबू नही जाती हैं तो आप एक बार डॉक्टर से जरुर चेक करा लें. इन नुस्खों से बदबू तो जा सकती है, लेकिन किसी बीमारी का इलाज नही हैं, बदबू के कारण आपके दांत भी खराब हो सकते हैं. इसीलिए डॉक्टर से एक बर जरुर जांच कराएं.
यह भी पढे –