मजेदार जोक्स: अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यूं?
बंता- दरअसल, लड़का एक वकील है जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वो कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई।
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।
बॉयफ्रेंड- चल पगली…. कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा।
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक पागल आईने में खुद को देख कर सोचने लगा.. यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला,
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *