विराट नहीं, किसी और की दुल्हन बनीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सईं

टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह घर-घर में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ड्रामा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में वह सईं (Sai) का किरदार निभा रही हैं. ऑडियंस से जहां सईं को ढेर सारा प्यार मिल रहा है, वहीं उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुल्हन के अवतार में लोगों का दिल जीत रही हैं. हालांकि, इस वीडियो में वह विराट (ऑन स्क्रीन पति) की नहीं, बल्कि किसी और की दुल्हन बनती दिख रही हैं.

आयशा सिंह का म्यूजिक वीडियो

दरअसल, आयशा सिंह एक म्यूजिक वीडियो में दुल्हन का रोल प्ले कर रही हैं. उनका ये म्यूजिक वीडियो का टाइटल ‘बिदाई’ (Bidaai Song) है. आयशा का ये म्यूजिक वीडियो 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हो गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आयशा सिंह को दुल्हन बनते हुए देखा जा सकता है.

पेस्टल लहंगे और कुंदन ज्वेलरी में आयशा की खूबसूरती देखने लायक है. उन पर ब्राइडल लुक खूब जच रहा है. आयशा सिंह का ये म्यूजिक वीडियो देख लोग इमोशनल हो रहे हैं. साथ ही इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का ट्रैक

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट ट्रैक में एक बस एक्सीडेंट होता है, जिसमें विराट (नील भट्ट) को सईं (आयशा सिंह) और पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) में से किसी एक को बचाना होता है. विराट पहले सईं को बचाता है और जब तक विराट पाखी को बचाने के लिए जाता है, बस खाई में गिर जाती है. पाखी की बॉडी अभी तक नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि, पाखी का सफर अब खत्म हो गया है. हालांकि, कुछ फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि, पाखी जल्द ही वापस आएगी, क्योंकि उसकी बॉडी नहीं मिली. खैर, अब देखना होगा कि, कहानी में क्या नया ट्विस्ट आता है.

यह भी पढे –

आलू खाकर भी तेजी से घटाया जा सकता है वजन,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *