साउथ ही नहीं इन बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं Allu Arjun,जानिए

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग और स्टाइल के दम पर अल्लू अर्जुन हर किसी का दिल आसानी से जीत लेते हैं. 8 अप्रैल यानी आज अल्लू अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साउथ सिनेमा से नाता रखने वाले अल्लू अर्जुन हिंदी फिल्मों के भी दीवाने हैं. ऐसे में बर्थडे स्पेशल में जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की फेवरेट बॉलीवुड फिल्में कौन सी हैं.

काफी समय पहले अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान अल्लू अर्जुन से उनकी फेवरेट हिंदी फिल्मों को लेकर सवाल पूछा गया. जिसको लेकर अल्लू अर्जुन ने बेबाक अंदाज में अपना जवाब दिया है. अल्लू अर्जुन ने कहा कि- ‘हां मुझे हिंदी फिल्में भी देखना काफी पसंद है. आमिर खान की ‘जो जीता वही सिकंदर’ मेरी सबसे पसंदीदा हिंदी फिल्मों में से एक है.

ये फिल्म मैंने लगभग 20 से ज्यादा बार देखी है. दूसरी ओर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भी मैं मल्टीपल टाइम में देखी है. बात अगर लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्मों की जाए तो फिल्म गली बॉय भी मुझे काफी अच्छी लगी और इसे मैं लगभग 3-4 बार तो देख चुका है.’ इस तरह से अल्लू अर्जुन ने इस बात का खुलासा किया आखिर वो किन बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं. बता दें साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अल्लू अर्जुन के चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है.

गौर करें अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट के बारे में तो आने वाले समय में अल्लू की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा का पार्ट 2 आने वाला है. अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa-2) का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर भी सामने आ गया है. ऐसे में अल्लू की ‘पुष्पा द रूल’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुनी हो गई है. इससे ये साफ कहा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है.

यह भी पढे –

स्किन के लिए ही नही खाने के लिए भी एलोवेरा की ये रेसिपी हैं वरदान,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *