इंडिया में ही नहीं, फ्रेंच न्यूज चैनल पर भी सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ का है जलवा

हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों विदेशों में जमकर धूम मचा रही है. भारत में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली किंग खान की ‘पठान’ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. आलम ये है कि अब फ्रांस के एक न्यूज चैनल पर शाहरुख की ‘पठान’ सुर्खियों में बनी हुई है.

दरअसल शाहरुख खान के फैन पैज ने ट्विटर पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फ्रांस के मशहूर फ्रेंच न्यूज चैनल शो ली 1245 का है. इस वीडियो में फ्रेंच भाषा में न्यू एंकर शाहरुख खान के स्टारडम का गुणगान कर रही है. इसके साथ इस चैनल ने ग्लोबल सुपरस्टार के तौर पर शाहरुख खान को ‘मैन ऑफ द डे’ की उपाधि भी दी है.

इस वीडियो से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग खान के चाहने वालों की तादात पूरी दुनिया में मौजूद है. ये लाजिमी भी है क्योंकि 30 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को दिल को जीता है.

भारत में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ ने विदेश में धमाल मचा दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के पहले दिन शाहरुख खान की ‘पठान’ ने विदेशों में 36 करोड़ की बंपर ओपनिंग की है, जो ये बताने के लिए काफी है कि किंग का जलवा पूरी दुनिया में कायम है.

यह भी पढे –

क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान होता है ज्यादा दर्द?जानिए कहीं आपको ये बीमारी तो नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *