खूबसूरती की नहीं पेट में बनने वाली गैस का भी रामबाण इलाज में गुलाब की पंखुड़ियां

गुलकंद अधिकांश लोगों ने खाया ही होगा. पान के साथ अक्सर गुलकंद का इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के तौर पर किया जाता है. इसे शौक से खाने वाले लोग भी ये कम ही जानते होंगे कि पेट से जुड़े कई तरह के रोगों को दूर करने में गुलकंद कारगर है. गुलकंद पेट में बनने वाले पीएच को बैलेंस करता है जिससे गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी में काफी हद तक राहत मिलती है.

गुलकंद आप बहुत आराम से घर में बना सकते हैं. ताजे गुलाब की पंखुड़ियां को अच्छे से धोकर कांच के जार में रखें. इसे धूप में रख कर सुखा लें. वैसे गुलकंद में शक्कर भी डाली जाती है. लेकिन डाइट कॉन्शियस या शुगर होने पर आप सिर्फ पत्तियों को सुखा लें.

गुलकंद के पानी से शरीर में वात और पित्त का बैलेंस बना रहता है. जिसकी वजह से पेट में पीएच बैलेंस बना रहता है. पैरों के तलुवों में जलन, खुजली की शिकायत भी कम होती है. गुलकंद का पानी पीने से गैस और ब्लोटिंग दोनों में राहत मिलती है. गुलकंद के पानी से पेट को ठंडक तो मिलती ही है एसिडिक बाइल जूसेस भी संतुलित मात्रा में ही बनते हैं. उन्हें ज्यादा एसिडिक होने से रोकने में गुलकंद का पानी कारगर होता है.

गुलकंद के पानी से ब्लड सर्कुलेशन भी सामान्य होता है. शरीर हाईड्रेट भी रहता है. जिसका असर स्किन पर नजर आता है. गुलकंद के पानी की वजह से स्किन पर एक्ने और मुहांसे भी कम नजर आते हैं. जिन्हें मुंह में छाले होते हैं उन्हें भी गुलकंद का पानी पीना चाहिए. गुलकंद का पानी मुंह के लिए एंटीबैक्टीरियल दवा की तरह काम करता है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सलमान खान का नाम सुनकर जरा सी बात पर भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *