‘लव जिहाद या एज गैप नहीं…’ शीजान खान ने इस वजह से तुनिषा के साथ किया था ब्रेकअप

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर पुलिस लगातार उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) से पूछताछ कर रही है. तुनिषा के साथ ब्रेकअप को लेकर शीजान लगातार बयानों पर पलटी मार रहा है.

तुनिषा संग ब्रेकअप को लेकर लगातार बयान बदल रहा है शीजान

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को मद्देनजर रखते हुए पुलिस शीजान मोहम्मद खान से पूछताछ कर रही है. इस दौरान शीजान ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप को लेकर नया बयान दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब शीजान ने पुलिस से कहा कि- वह अपने करियर पर फोकस करना चाहता था, इसलिए उसने तुनिषा के साथ ब्रेकअप किया.

पुलिस ने चेक किए शीजान और तुनिषा के फोन रिकॉर्ड्स-

मामले की जांच के दौरान शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव किया. हालांकि पुलिस को तुनिशा के साथ हुए चैट में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला. चैट में लिखा है कि- मसलन कैसी हो तुम , खाना खाया या नहीं , इस तरह के चैट हैं. लेकिन अभी तक तुनिषा के फोन को पुलिस अन लॉक नहीं कर पाई है.

सूत्रों के मुताबिक , तुनिषा ब्रेकअप से तो दुखी थी साथ ही एंजाईटी से पीड़ित थी और खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थीं. वहीं तुनिषा और शीजान का ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को शीजान के फोन से मिला . एंजाईटी इसस्यू को लेकर तुनिषा के परिवार से पुलिस अब पुछताछ करेगी.

शीजान की कोर्ट में होगी पेशी

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की आज कोर्ट पेशी होगी.आज आरोपी का रिमांड खत्म हो रहा है, जिसकी वजह से उसे वसई कोर्ट में पेश लिया जाएगा. इस दौरान वसई पुलिस की ओर से आरोपी एकस्ट्रा पुलिस रिमांड की मांग करेगी. दोपहर में लंच बाद कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना .

यह भी पढे –

फूलगोभी का सेवन बस इस तरह करें ,सर्दियों में जोड़ें के दर्द से मिलेगा छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *