‘छैयां छैयां’ पर Malaika Arora को टक्कर देने स्टेज पर उतरीं Nora Fatehi

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को ‘छैयां छैयां’ गर्ल के नाम से बॉलीवुड में जाना जाता है. ‘छैयां छैयां’ गर्ल के गाने पर जब ‘दिलबर गर्ल’ की नजर गई तो महासंग्राम तो होना ही था. मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका में नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. एक स्टेज पर यह दोनों हसीनाएं हुस्न का जलवा बिखेरते हुए छैयां छैयां पर धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी. नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नोरा और मलाइका के बीच छिड़ा महासंग्राम

मलाइका और नोरा फतेही डांस मूव्स की तो बात ही कुछ और है साथ ही इन दोनों का लुक भी एक दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. खुले बालों और काले लिबास में यह दोनों ही हसीनाएं बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद चाहने वालों के एक से बढ़कर एक कमेंट पढ़ने को मिल रहे हैं. मलाइका के शो के प्रोमो को शेयर करते हुए डिजनी हॉटस्टार प्लस के इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा गया- मलाइका और नोरा फतेही का ड्रीम कॉलेब सिर्फ और सिर्फ मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड में.

नोरा फ़तेही- मलाइका अरोड़ा का सिज्लिंग डांस परफॉर्मेंस

मलाइका अरोड़ा का डांस देख कमेंट करते यूजर्स इनकी हॉटनेस पर मर मिटे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- पानी की बाल्टी रेडी रखो क्योंकि अभी इंस्टा पर आग लगने वाली है… तो वहीं दूसरा यूजर नोरा फतेही की तारीफ में लिखता है कि- नोरा नोरा तुम बेस्ट हो… ऐसे ही कमेंट बॉक्स में कई मजेदार कमेंट हमें पढ़ने को मिले हैं, जिन्हें पढ़ नोरा और मलाइका यकीनन बेहद खुश होंगी.

यह भी पढे –

क्या सच में कीवी, खीरा और बेकिंग सोडा से बना पेस्ट दांतों को चमका सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *