17 से 21 दिसम्बर तक दिल्ली-एरिया खंड में नॉन इंटरलोकिंग, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत दिल्ली-एरिया खंड के पटेल नगर रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग कार्य के मद्देनजर आगामी 17 से 21 दिसम्बर तक उत्तर रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जायेगा।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक 16, 17 एवं 20 दिसंबर को छिंदवाड़ा से चलने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोठ एक्सप्रेस 16 , 17 और 20 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मथुरा-अलवर- रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर रवाना होगी । इसी प्रकार फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोठ एक्सप्रेस को17 और 18 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा से रवाना किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल-नयी दिल्ली- आदर्श नगर दिल्ली होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी ।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: MCD में जीत के बाद केजरीवाल का वादा, कहा-दिल्ली को साफ-सुंदर बनाएंगे

Leave a Reply