देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की नहीं हुई मृत्यु

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,658 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.97 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 3,906 रह गयी है और इसी अवधि में कोरोना के संक्रमण से 166 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,40,417 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में छह राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 17 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,427 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,813 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,306 तक पहुंच गयी है।

केरल में पांच सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,415 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,249 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,524 है। महाराष्ट्र में 12 सक्रिय मामले घटकर 205 रह गये हैं। इस दौरान 30 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,575 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,408 पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 107 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 21,04,320 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 23,633 हो गयी है। राजस्थान में कोरोना के आठ मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 67 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,05,599 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9,653 हो गया है।

तमिलनाडु में कोरोना के चार सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 67 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,146 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38,049 पर बरकरार है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के पांच मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 63 रह गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़कर 8,37,019 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,111 पर बरकरार है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 18 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 2,55,019 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 4,013 तक बरकरार है। इसके अलावा, चंडीगढ़,गोवा, हरियाणा, मणिपुर, ओडिशा में नए मामलों की पुष्टि हुयी है।

राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा दस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: विपरीत स्थितियों के बावजूद रुपए में है मजबूती: निर्मला सीतारमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *