कोरोना से बीते 24 घंटों में कोई मौत नहीं, मृतकों की संख्या 5,30,654 पर बरकरार

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): देशवासियों के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,654 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.96 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 181 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,047 रह गयी है सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 390 मरीजों के मुक्त होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,39,948 हो गयी है।

देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 127 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,499 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,708 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,306 है।

केरल में 33 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,453 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,079 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,521 है। महाराष्ट्र में 21 सक्रिय मामले घटकर 232 रह गये हैं। इस दौरान 39 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,486 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 10 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 63 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 4,41,525 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 7,751 बरकरार है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: जोधपुर जिले में गैस सिलेंडर फटने के हादसे में तीन और लोगों ने तोड़ा दम

Leave a Reply