नीति टेलर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्राची कपूर बनकर दिल जीतेंगी

छोटे पर्दे के सुपरहिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लीप के बाद नी कहानी शुरू की जाएगी. शो में नई कहानी के लिए नये कलाकार भी चुन लिए गए हैं. इस बीच शो की नई एक्ट्रेस नीति टेलर ने कास्ट को ज्वॉइन करने के बाद शूटिंग शुरू कर दी है.

‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ के लीड स्टार्स टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने शो छोड़ दिया है. इस वजह से शो में अब करीब 20 साल का लीप दिखाया जाएगा. इसके बाद मेकर्स ने शो में नीति टेलर की एंट्री करवाई है जो शो में अहम रोल निभाती नजर आएंगी.

शो को लेकर एक्साइटेड हैं नीति टेलर
सोशल मीडिया पर शूटिंग के पहले दिन फोटो शेयर करते हुए नीति काफी एक्साइटेड दिख रही थीं. तस्वीरों में नीति ने प्राची कपूर के रूप में अपने पहले लुक की एक झलक भी दी है.

एक्ट्रेस की पोस्ट पर शो की पुरानी स्टार कास्ट नकुल मेहता और दिशा परमार ने भी नीति को बधाई दी है. नकुल मेहता ने कमेंट सेक्शन में कहा “बेस्ट लेगेसी फॉरवर्ड” पलक सिंधवानी, विधि पंड्या ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी. शो में नीति के अपोजिट रणदीप राय (Randeep Ray) लीड रोल में नजर आएंगे. नीति टेलर के फैंस ने भी एक्ट्रेस को उनके नये शो और जर्नी के लिए जमकर बधाइयां दीं. कॉमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, “हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं”

यह भी पढे –

इंडिया में ही नहीं, फ्रेंच न्यूज चैनल पर भी सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’ का है जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *