नीता अंबानी 21 लाख की इस जैकेट से मिटाती हैं सर्दी

रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर नीता अंबानी इन दिनों अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ में हुई थी. जहां से पूरी अंबानी फैमिली का काफी सुंदर अंदाज देखने को मिला था. जिसमें नीता अंबानी ने भी काफी सुंदर आउटफिट पहना हुआ था.

वैसे तो अंबानी फैमिली की कोई भी बात मीडिया से छुपी नहीं है. लेकिन इन दिनों नीता अंबानी की कुछ ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

इतना ही नहीं यह नीता अंबानी के लंदन ट्रिप की तस्वीरें हैं जिसमें उनका पुराना विंटर लुक वायरल हो रहा है. इस विंटर लुक में वह हैरान कर देने वाले अंदाज़ में नजर आ रही है. साथ ही इससे भी ज़्यादा हैरान कर देने वाला तो उनका आउटफिट का प्राइस है, जिसे सुन कर लोग भी दांतो तले ऊंगली दबा रहे हैं.

नीता अंबानी की यह तस्वीर पूरे इंटरनेट पर भी छाई हुई है और तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी ले एक सफेद शर्ट पहनी हुई है, जिसके साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का फ्लोरल जम्पर पहन रखा है. जिसका ब्रांड लेबल Dolce & Gabbana है. लेकिन जब लोगों ने इसका दाम सुना तो हर किसी के पसीने छूट गए.

लेकिन वहीं दूसरी तरफ नीता अंबानी ने इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ग्रेइश फर कोट पहना हुआ है. उन्होंने इस फर कोट को पहने अपने विंटर लुक को कम्पलीट किया. इतना ही नहीं नीता अंबानी का यह चिंचिल्ला फर कोट का ब्रांड भी काफ़ी मशहूर है, जिसका नाम Yues Salomon है. अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो ये तकरीबन 20 लाख 70 हज़ार रुपए का है.

नीता अंबानी के इस विंटर कलेक्शन से लोग भी काफ़ी इम्प्रेस हुए. इतना ही नहीं उनके विंटर वियर का प्राइस सुनकर तो हर कोई दंग रह गया. कुछ लोगों ने तो इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स भी किए हैं और ये तस्वीरें इंटरनेट पर भी काफ़ी तेज़ी से आग की तरह फैलती हुई नज़र आ रही हैं.

बता दें कि नीता अंबानी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए आए दिन सुर्खियों में आती रहती हैं. इतना ही नहीं वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर भी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई है. नीता अंबानी की दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के साथ में शादी हुई.

यह भी पढे –

क्या आपको पता है,बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी हो सकती है थायराइड की समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *