निधि झा को पतिदेव से मिला स्पेशल तोहफा,जानिए गिफ्ट में क्या है झोल

यश कुमार और निधि झा की जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में छाई हुई है. यश कुमार अपनी पहली बीवी अंजना सिंह को तलाक देने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड निधि झा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अपनी दूसरी बीवी का दिल जीतने के लिए और उनको खुश करने के लिए यश कुमार कुछ ना कुछ स्पेशल करते नजर आते हैं.

हाल ही में यश कुमार ने निधि झा को एक स्पेशल तोहफा गिफ्ट किया है. दरअसल यह तोहफा एक डॉग है, जिसका नाम निधि झा ने पार्ले-जी रखा है. निधि झा (Nidhi Jha) का यह डॉग बीते दिन 1 महीने का हो गया था जिसके चलते उन्होंने अपने पति को थैंक यू कहा था. लेकिन इस तोहफे के साथ हमें थोड़ा सा झोल भी नजर आया है.

दरअसल हाल ही में निधि झा ने स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – पतिदेव आपका धन्यवाद जो आपने मुझे यह प्यारा सा तोहफा गिफ्ट किया.. पार्ले जी 1 महीने का हो चुका है. लेकिन अगर आपको याद हो बीते महीने जब यश कुमार महीनों बाद अपनी बेटी के साथ एक पोस्ट करते हैं तो उस पोस्ट में यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति सिंह को भी ये डॉग गिफ्ट किया था. इस कुत्ते को देखकर उनकी बेटी काफी खुश नजर आई थी.

मकर संक्रांति के मौके पर निधि झा ने यश कुमार की बेटी के साथ एक तस्वीर साझा कर दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश की थी कि सौतेली बेटी के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. यश कुमार को जब भी वक्त मिलता है वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने निकल पड़ते हैं. निधि झा पर हमेशा से यह आरोप लगते आए हैं कि उन्होंने अंजना सिंह का घर तबाह कर यश कुमार के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाया है.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है,चिलगोजा के सामने काजू बादाम भी फेल, खाते ही कमजोरी हो जाएगी दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *