केन विलियमसन की नाबाद 133 की रिकॉर्ड शतकीय और विल यंग की नाबाद 60 रनों की अद्र्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है और इसी के साथ उसने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। न्यूजीलैंड ने आज चौथे दिन एक विकेट पर 40 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। डान पीड्ट ने हमजा के हाथों टॉम लैथम 30 रन को कैच आउट कराया।
इसके बाद विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। रचिन रविंद्र 20 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें पीट ने ब्रांड के कैच आउट कराया। डेवन कॉन्वे को कल पीट ने 17 रन पर पगबाधा आउट कर दिया था। न्?यूजीलैंड ने 94.2 ओवर में तीन विकेट पर 269 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। केन विलियमसन ने 260 गेंदों में 12 चौके और दो छक्?के की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। विल यंग 60 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए ओ‘रूरकी की 64 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 242 का स्कोर बनाया था। इसके बाद डेन पीट पांच विकेट और डेन पैटरसन तीन विकेट ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 211 रन पर समेट दिया था। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 31 रन की बढ़त मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने डेविड बेडिंघम 110 रनों की शतकीय पारी की मदद से दूसरी पारी 235 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे मेजबान टीम ने तीन विकेट 269 रन बनाकर हासिल कर लिया।
– एजेंसी