न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया

हेनरी निकोल्स 95 रन और विल यंग की 89 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बंगलादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। यंग ने 94 गेंदों में 89 रन बनाये, रचिन 33 गेंदों में 45 रन बनाकर महमूद का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हेनरी निकल्स 99 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। उन्हें इस्लाम ने 41वें ओवर में हुसैन के हाथों कैच आउट करा दिया। कप्तान टॉम लेथम ने नाबाद 34 रन और टॉम ब्लंडल ने नाबाद 24 रन की पारी खेलते हुए 46.2 ओवर में तीन विकेट पर 296 बनाकर टीम को जीत दिला दी।
बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने दो विकेट लिये। शोरिफुल इस्लाम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के लिए सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 151 गेंदों में 22 चौके और दो छक्के के साथ 169 रन की पारी खेली। यह किसी भी बंगलादेश के बल्लेबाज द्वारा एकदिवसीय मैच में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लिटन दास ने बंगलादेश के लिए सबसे बड़ा स्कोर 176 बनाया है। न्यूजीलैंड की धरती पर लगाया गया यह तीसरा सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर भी है। सरकार के अलावा मुशफिकुर रहीम 45 रन, मेहदी हसन मिराज 19 रन, तनजीम हसन साकिब 13 रन, तौहीद हृदोय 12 रनों का योगदान दिया। बंगलादेश के पांच बल्लेबाज दहाई अंक के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बंगलादेश की पूरी टीम 49.5 में 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जैकब डफी और विलियम ओरूर्क ने तीन-तीन विकेट लिये। ऐडम मिल्न, जोश क्लार्कसन और आदित्य अशोक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

– एजेंसी