www.hdfinewallpapers.com

10 साल बाद मां बनीं Neha Marda ने बेटी के साथ शेयर की पहली फोटो,देखिये

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री नेहा मर्दा हाल ही में पहली बार मां बनी हैं. बीते दिनों प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में कॉम्पलीकेशन होने के बाद उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया.

नेहा मर्दा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. फोटो में नेहा मर्दा अपनी लाडली को किस करती हुई दिखाई द रही हैं. इस दौरान उनकी परी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “और हमारी जिंदगी का सबसे बेस्ट पल. हमारी बेबी गर्ल इधर है. जब वह आई तो उसने एक छोटी सी चमक छोड़ दी. वह बहुत मैजिकल लड़की है. थैंक्यू बच्ची हमें इस नई जिंदगी में अपने माता-पिता के रूप में चुनने के लिए.

नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने 2012 में पटना के रहने वाले बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी. शादी और प्रेग्नेंसी में 10 साल के गैप के बीच नेहा मर्दा को कई बार रिश्तेदारों के ताने सुनने पड़े थे. लोग अक्सर उनसे मां बनने के बारे में सवाल करते थे. हालांकि, अब एक्ट्रेस आखिरकार एक प्यारी सी बच्ची की मां बन गई हैं.

नेहा मर्दा छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया और बेस्ट बहू का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. नेहा ‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’, ‘पिया अलबेला’ और ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ जैसे सीरियल्स में काम किया है.

यह भी पढे –

फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी हो सकता हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *