नीति मोहन ‘लिटिल चैंप्स’ सिंगर के साथ एल्बम बनाना चाहती हैं, कही दिल की बात

फेमस सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) ने खुलासा किया है कि उन्होंने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs) के टॉप फाइफ कंटेस्टेंट के साथ एक एल्बम जारी करने की योजना बनाई है. सिंगिन रियालिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ को नीति मोहन, शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)और अनु मलिक (Anu Malik) जज कर रहे हैं और फेमस कॉमेडि भारती सिंह (Bharti Singh) शो को होस्ट कर रही हैं. ये शो जी टीवी पर प्रसारित होता है.

ये है टॉप 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट
इन कंटेस्टेंट जेटशेन दोहना लामा (Jetshen Dohna Lama),अतनु मिश्रा (Atanu Mishra), देविका शर्मा (Devika Sharma),प्रज्योत गुंदले (Prajyot Gundale), राफा यास्मीन (Rafa Yasmin), हर्ष सिकंदर (Harsh Sikandar),पलाक्षी दीक्षित (Palakshi Dixit), ज्ञानेश्वरी घाडगे (Dnyaneshwari Ghadge), अथर्व बख्शी (Atharva Bakshi)और आरोही सोनी (Aarohi Sony)को लेकर टॉप 10 कंटेस्टेंट ने अपने पसंदीदा कार्टून चरित्र छोटा भीम और लिटिल सिंघम के साथ मस्ती की जो ‘क्रिसमस स्पेशल’ एपिसोड के लिए शो में आए थे

सिंगर नीति मोहन ने कही ये बात
क्रिसमस के खास मौके पर नीति ने कहा, ” मैं जीवन भर सांता क्लॉज बनना चाहती हूं. ये बात मेरे दिल में तब से आई है, जब मैं इन छोटे ब्रिलियंट कंटेस्टेंट से मिली थी और आज जब हम क्रिसमस स्पेशल मना रहे हैं.

क्या नीति टॉप फाइफ कंटेस्टेंट के साथ करेगी गाना शूट?
जिसके बाद नीति मोहन ने आगे कहा, “मैं इसके बारे में बहुत लंबे समय से सोच रही थी. मैं चाहती हूं कि इस शो के खत्म होने के बाद भी उन सभी को एक मंच मिले, और हम हमेशा जुड़े रहें. इसलिए, अगर मुझे एक एल्बम बनाने का मौका मिलता है तो मैं बहुत आभारी रहूंगी, टॉप फाइफ कंटेस्टेंट (top five contestants)के साथ.”

यह भी पढे –

काली मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे इनका इस्तेमाल करेंगे कि आपकी स्किन के लिए भी अच्छी हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *