नीना गुप्ता ‘मैं तो पब्लिक प्रोपर्टी हूं,’ बिना पूछे फोटो लेने पर भड़कीं

‘पंचायत 2′ (Panchayat 2) की मंजू देवी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता को भला कौन नहीं जानता. अपने बिंदास अंदाज के लिए नीना गुप्ता (Neena Gupta) का नाम काफी मशहूर है. अक्सर किसी ने किसी टॉपिक को लेकर नीना गुप्ता लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं.

नीना गुप्ता ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीना गुप्ता मुंबई के नेहरु सेंटर में एक आर्ट फेस्टिवल का मजा लेने के लिए पहुंची हैं. फैंसी ड्रेस और सनग्लासेज में नीना का लुक बेहद कूल लग रहा है. मैं तो प्राइवेट प्रोपर्टी हूं ना.’ कोई बात नहीं. हालांकि नीना गुप्ता ने ये बात बड़े ही शांति और कूल अंदाज में कही है.

लेकिन इस तरह से बिना अनुमति के फोटो खींचना नीना गुप्ता को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग नीना की इस मामले को लेकर तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी एक दम सही राय रखी. फैंस का मानना है कि सेलेब्स की भी अपनी अलग प्राइवेसी होती है.

‘बधाई दो, शुभमंगलम सावधान, गुड बाय और ऊंचाई’ जैसी तमाम शानदार फिल्में करने वालीं नीना गुप्ता ने बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी अभी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. ‘पंचायत, मसाबा मसाबा और पंचायत 2’ जैसी दमदार वेब सीरीज में नीना ने अपनी अदाकारी का जववा बिखेरा है.

यह भी पढे –

रात में सोंठ वाला दूध सेहत के लिए ‘अमृत’ से कम नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *