नेकां का अनुच्छेद 370, 35-ए की बहाली के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा-उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर (एजेंसी/वार्ता): जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370, 35-ए की बहाली के लिए पार्टी का शांतिपूर्ण और न्यायोचित संघर्ष जारी रहेगा। पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि श्री अब्दुल्ला ने अनंतनाग जिले के अपने दौरे के अंतिम दिन अनंतनाग के थजिवारा, अनंतनाग पश्चिम और बिजबेहरा में ब्लॉक समिति की बैठकों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उमर ने कहा कि अनुच्छेद 370, 35-ए एक सतत संवैधानिक गारंटी है और पार्टी उनकी बहाली के लिए लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने विकास और रोजगार पर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो दावा किया जा रहा है वह जमीनी हकीकत से उलट है। 2019 को तीन साल हो गए हैं, मुझे अभी तक एक भी युवा शिक्षित लड़का नहीं मिला है जिसे नौकरी का आदेश दिया गया हो। इसके विपरीत 2019 के बाद से हर एक चयन सूची घोटालों में फंसी है।

बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर स्थिति अलग नहीं है, यह सब घटिया प्रचार और पीआर तक ही सीमित है। उमर ने कहा नेकां जम्मू-कश्मीर में गरीब, दलित और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: तेलंगाना के लोग केसीआर के क्रूर शासन को खत्म करेंगे-जेपी नड्डा

Leave a Reply