Nayanthara ने दिया ये हैरान कर देने वाला बयान,मां बनने के बाद कितनी बदल गई है उनकी जिंदगी

लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर फिल्म ‘कनेक्ट’ की रिलीज की तैयारी में हैं. अभिनेत्री इन दिनों अपनी फिल्म का प्रचार कर रही हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने मां बनने और शादी के बाद के जीवन पर खुल कर बात की.

शादी और बच्चे को लेकर नयनतारा ने कही ये बात

नयनतारा ने इसी साल विग्नेश शिवन संग शादी रचाई है, इसके बाद सेरोगेसी के जरिए दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं. मां बनने के बाद नयनतारा की लाइफ और खुशनुमा हो गई है, पति का भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिलता है जिसकी चर्चा उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में की. एक्ट्रेस ने कहा, ‘महिलाओं के लिए प्रतिबंध क्यों हैं? मुझे लगता है कि ये गलत है. ऐसा क्यों है कि शादी के बाद महिलाएं काम नहीं कर सकतीं?

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘शादी आपको पूरा और जीवन को व्यवस्थित बनाता है. जब आपको लगता है कि, आप और अधिक हासिल करना चाहते हैं. मैंने अब तक जितनी भी महिलाओं से मुलाकात की है, उन सभी महिलाओं में वो मानसिकता देखी है. मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है. ये एक नए दौर की खूबसूरत शुरुआत है. मैं और अधिक अचीव कर सकती हूं. फिल्मों को बेहतर कर सकती हूं.

विग्नेश शिवन और नयनतारा ने लंबे अफेयर के बाद 9 जून, 2022 को शादी को शादी रचाई थी. इस जोड़ी ने 6 साल पहले 11 मार्च, 2016 को अपनी शादी को पंजीकृत किया और अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं.

कनेक्ट के प्रमोशन में जुटीं एक्ट्रेस

नयनतारा (Nayanthara) के अपकमिंग फिल्म ‘कनेक्ट’ की बात करे तो अश्विन सरवनन इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में सत्यराज, अनुपम खेर, विनय राय और हनिया नफीस अहम भूमिका में हैं. नयनतारा और विग्नेश शिवन के प्रोडक्शन बैनर राउडी पिक्चर्स की इस फिल्म से अनुपम खेर ने तमिल फिल्मों में वापसी की है. ‘कनेक्ट’ 22 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढे –

‘कितने आदमी थे…’, इस डायलॉग का 40 रीटेक! ‘शोले’ का ये सच जानकर आप भी दंग रह जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *