नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगा एक और झटका, उनके सगे भाई ने बीमार मां से मिलने से रोका

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनको कौन नहीं जानता ,उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. हालांकि इन दिनों एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो में हैं. दरअसल नवाज का उनकी पत्नी से विवाद चल रहा है. वहीं अब खबर आ रही है कि नवाज को उनके सगे भाई ने उनकी मां से मिलने से रोक दिया.

दरअसल बीती रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने उनके वर्सोवा स्थित बंगले पर गए थे. लेकिन नवाज के सगे भाई फैजुद्दीन ने एक्टर को मां से मिलने से रोक दिया. बताया जा रहा है कि नवाज की बीमार मां नही चाहती कि परिवार में आपस में विवाद बढ़े इसलिए एक्टर को उनसे मिलने से रोका गया.

जिस तरह से नवाज की पूर्व पत्नी और नवाज के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ते जा रहा है उससे एक्टर की मां परेशान हैं और इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से नवाज की मां की तबियत भी बिगड़ती जा रही है. बीती रात इसी सिलसिले में नवाज अपनी मां से मिलने गए थे लेकिन उन्हें गेट पर रोक लिया गया.

वहीं नवाज और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है. हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को नसीहत दी थी कि वे अपने बच्चों के मामले मिलकर सुलझाएं. दरअसल नवाज ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अपने दो बच्चों (12 साल की बेटी और 7 साल का बेटा) की जगह के बारे में पता लगाने की मांग की थी. नवाज के दोनों बच्चे उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया की कस्टडी में हैं. नवाज ने कहा था कि उन्हें दुबई के स्कूल से मेल आई थी कि उनके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. इसलिए वे जानना चाहते है कि उनके बच्चे कहां हैं. हालांकि आलिया के वकील ने क्लियर किया था कि बच्चे अपनी मां के साथ इंडिया में हैं.

यह भी पढे –

अंधाधुन विटामिन डी का सेवन बन सकता है जहर, हड्डियां भी हो जाएगी कमजोर,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *