नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने अभिनय से देश ही नहीं विदेशों में भी खूब नाम कमा रहे हैं. वेब सीरीज हो या बॉलीवुड फिल्में अपने अभिनय में 100 प्रतिशत देने का दम वो शुरू से भरते आए हैं. इन दिनों एक्टर के हाथ में एक दो नहीं बल्कि 6 से 7 फिल्मे हैं. अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी एक्टर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने उन एक्टर्स पर तंज कसा है जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
100 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर्स पर नवाज ने मारा तंज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर क्या हो रहा है इसकी चिंता करना प्रोड्यूसर का काम है. टिकटें कितनी बिक रही हैं इसकी चिंता एक्टर को नहीं करनी चाहिए. जो एक्टर 100 करोड़ फीस चार्ज करते हैं, किसी फिल्म को फ्लॉप कराने में सबसे बड़ा हाथ उन्हीं का होता है. एक छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती है.’
बॉक्स ऑफिस फेलियर के लिए बताया कौन है जिम्मेदार
इसके साथ ही एक्टर ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा, ‘ये एक ऐतिहासिक तथ्य है कि पैसा भी हमेशा अच्छी स्क्रिप्ट के पीछे भागता है. मेरे पास काफी पैसे हो सकता है लेकिन मेरे पास अगर अच्छी कहानी नहीं होगी तो उन पैसों का कोई मतलब नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी के पास अच्छी स्क्रिप्ट है तो बड़े बजट वाले बैनर और प्रोड्यूसर भी उन्हीं के पीछे भागेंगे. हमें ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जिनके पास अच्छे विचारों की समझ हो.’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पिछले दिनों कहा था कि फिल्म चल रही है या नहीं लेकिन नवाजुद्दीन चल रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे. इसके अलावा ‘नूरानी चेहरे’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ उनकी अपकमिंग फिल्में हैं. हड्डी में नवाज का अलग अवतार देखने को मिलेगा.
यह भी पढे –