फैशन शो में सिद्धांत चतुर्वेदी की मां के साथ गप्पे मारती नजर आईं नव्या नवेली नंदा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन और एंटरप्रेन्योर नव्या नवेली नंदा बीते दिन मुंबई में एक फैशन शो में शामिल हुईं थी. दिलचस्प बात ये है कि इस शो में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी थे. उन्होंने डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक किया था. वहीं शो के दौरान नव्या को सिद्धांत के माता-पिता के साथ ही बैठे हुए स्पॉट किया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में नव्या शो में बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं. वह सिद्धांत चतुर्वेदी की मां के बगल में बैठी थीं और दोनों काफी चिट-चैट करती भी दिख रही थीं.

इस शो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सिद्धांत के साथ रैंप वॉक किया था. ये इवेंट शनिवार शाम को हुआ था. वैसे यहां ये बता दें कि डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला की बच्चन परिवार के साथ एक क्लोज इक्वेशन हैं और अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन और अन्य सहित सभी सदस्यों को अक्सर वे अपने डिजाइनर कपड़ों में रैंप वॉक कराते रहते हैं. ऐसे में उनमें से कुछ का शो में आना हैरान करने वाला नहीं है.

बता दें कि नव्या नंदा श्वेता और निखिल नंदा की बेटी हैं. उनका एक भाई अगस्त्य नंदा भी है, जो इस साल शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे. वहीं नव्या ने पिछले साल एक पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ को होस्ट किया था. इस शो में उनके साथ उनकी नानी जया और मां श्वेता भी थीं. पोडकास्ट में नव्या ने बच्चन फैमिली से जुड़ी कई अनसुनी बातें अपनी नानी जया से पूछी थी.

इसके अलावा, नव्या आरा हेल्थ की को-ऑनर भी हैं, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर हेल्थ एंड वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर पर चर्चा होती है. नव्या अपने पिता की तरह बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं. वहीं दूसरी ओर, सिद्धांत को आखिरी बार कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘फोन भूत’ में देखा गया था.

यह भी पढे –

जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *