मजेदार जोक्स: पड़ोस की लड़की को ‘आंख मारकर’ नविन

पड़ोस की लड़की को ‘आंख मारकर’ नविन फिल्मी स्टाइल में बोला…

नविन: प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है..

लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?

नविन: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

प्राइवेट जॉब करते बीमार नविन से उसकी खूबसूरत बीवी बोली:

इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ।

तभी आप ठीक होगे।

नविन ने पूछा: वो क्यों?

बीवी: रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|

घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।

गधे की तरह दिन भर काम करते हो।

लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।

बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।

घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।

और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।

इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सैंटा क्लॉस: आज क्रिसमस है, कोई विश मांगो..!!

नविन: मेरी बीवी को बदल दीजिए, कोई और ला दीजिए…!!

सैंटा क्लॉस: अचानक नविन को पीटने लगे!!

बाद में पता चला नविन की बीवी ही संता बनकर आई थी….!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *