नवाबों के शहर में शुक्रवार से शुरू होगी ‘नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप’ प्रतियोगिता

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): नवाबों के शहर लखनऊ में शुक्रवार से शुरू होने वाली 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में देश के दूसरी पंक्ति के साफ्ट टेनिस खिलाड़ियों के खेल का कमाल देखने को मिलेगा।

एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमों के 450 खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके है।

पांच दिवसीय नाकआउट आधार पर होने वाली चैंपियशिप के बारे में एसोसिएशन के चेयरमैन अभिषेक कौशिक ने बताया कि चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। चैंपियनशिप का उद्घाटन नौ दिसंबर को गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम पर दोपहर तीन बजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि चैंपियनशिप के मुकाबले गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में पहले दिन टीम इवेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में टीम चैंपियनशिप के साथ व्यक्तिगत बालक एकल, बालक युगल, बालिका एकल, बालिका युगल व मिश्रित युगल की स्पर्धाएं भी होंगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: दो बल्लेबाजों के नाबाद शतकों से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, वेस्ट इंडीज टीम को मुसीबत में डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *