नैनीताल (एजेंसी/वार्ता) उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) नित नये सोपान चढ़ रहा है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद (नैक) की मान्यता के बाद विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ संगठन के रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के कुलपति ओपीएस नेगी को दिल्ली में इस पुरस्कार से नवाजा है यह जानकारी कुलपति श्री नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि विवि को सर्वश्रेष्ठ संगठन के लिये देश में यह सम्मान दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस सम्मान के लिये देशभर से 844 इंट्री आयी व इन संस्थाओं की ओर से आवेदन किया गया था।
उनमें से अंतिम चयन किया गया। यूओयू को यह पुरस्कार पुनर्वास पेशेवरों के विकास हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिये दिया गया है।
विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से खुशी जताई गयी और कहा कि यह विवि के साथ ही पूरे राज्य के लिये गौरव की बात है। गौरतलब है कि हाल ही में नैक की टीम विवि के दौरे पर आयी थी और विवि को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये बी प्लसप्लस की मान्यता मिली है।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: कौशांबी में147 दिव्यांगजनाें को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरित किए