सलमान के बयान पर नानी का करारा जवाब – ‘फिर सुपरस्टार कैसे बनते

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। भले ही नानी की लोकप्रियता हिंदी पट्टी में अभी धीरे-धीरे बढ़ रही हो, लेकिन साउथ में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस बीच उन्होंने सलमान खान के एक पुराने बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में आ गया।

सलमान बोले थे – “साउथ वाले हिंदी फिल्में नहीं देखते”, नानी ने दिया जवाब
दरअसल, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान से पूछा गया था कि उनकी फिल्में साउथ में उतनी सफल क्यों नहीं होतीं। इस पर सलमान ने जवाब दिया था – “साउथ के लोग हिंदी फिल्में नहीं देखते।”

अब इस बयान पर नानी ने हालिया इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा –

“मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। अगर साउथ के लोग हिंदी फिल्में नहीं देखते तो सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार कैसे बनते? उनकी फिल्में यहां खूब देखी जाती हैं।”

“हम अमिताभ बच्चन से जुड़े हैं बचपन से”
नानी ने आगे कहा –

“बॉलीवुड तो हमेशा से ऑरिजिनल रहा है, साउथ इंडस्ट्री को जो प्यार अब मिल रहा है, वो हाल ही की बात है। लेकिन साउथ में हिंदी फिल्मों का क्रेज हमेशा से रहा है।”

उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की फिल्में देखकर ही उन्होंने फिल्मों से जुड़ाव महसूस किया था।

“अगर आप साउथ में किसी से पूछेंगे कि उनकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौन-सी है, तो वो आपको ‘दिल तो पागल है’ या ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों की बातें करेगा। हम इन्हें आज भी बड़े चाव से देखते हैं।”

शादी-ब्याह में भी गूंजते हैं बॉलीवुड गाने
नानी ने बताया कि साउथ में ‘हम आपके हैं कौन’ का बड़ा क्रेज है।

“यहां शादियों में अब भी ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ जैसे गाने बजते हैं। हम हिंदी फिल्मों से बहुत प्रभावित रहे हैं और अब भी हैं।”

1 मई को रिलीज होगी ‘हिट 3’
नानी की अगली थ्रिलर फिल्म ‘हिट 3’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, और इसके जरिए नानी नॉर्थ इंडिया के दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

भीगे हुए अखरोट खाने के हैरान कर देने वाले फायदे