मजेदार जोक्स: नंदू पतंग उड़ाते हुए छत से

नंदू पतंग उड़ाते हुए छत से गिर गया
उसके घुटने के जोड़ो में दर्द(knee pain) रहने लगा

नंदू – Doctor साहब मैं मरा जा रहा हूँ
डॉक्टर – क्या हुआ ?

नंदू Doctor से – जोड़ों में बहुत दर्द(knee pain) रहता है
क्या करूँ ?

Doctor भी सरदार था,

Doctor नंदू को गले लगाकर बोला-
भाई जोड़े तो ऊपर वाला बनाता है,
इसमें हम क्या कर सकते हैं पगले
संता बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नंदू अपनी बीवी से बर्तन की दुकान पे झगड़ा कर रहा था

प्रीतो – ये छोटा स्टील का गिलास ही सही है

नंदू – नहीं हम बड़ा वाला गिलास लेंगे

दुकानदार – साहब क्यों झगड़ रहे हैं
मैडम की पसंद का ही ले लो ना छोटा गिलास

नंदू – अबे तो नहीं समझेगा ,
इस छोटे गिलास में मेरा हाथ घुसेगा नहीं
मांझना तो मुझे ही है
दुकानदार बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू शादीशुदा था फिर भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *