मजेदार जोक्स: नंदू और पिंकी कहीं जा रहे थे

नंदू और पिंकी कहीं जा रहे थे।
तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई-
‘ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे।’
नंदू ने पत्नी की तरफ देखा और बोला-
‘दे दो, बेचारा वाकई अंधा है…’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नंदू पब्लिक टॉइलट में बैठा था।
अचानक से बगल वाले टॉइलट से आवाज आई – क्या हाल है?
नंदू घबराकर बोला- ठीक हूं।
फिर आवाज आई- क्या कर रहे हो?
नंदू- भाई, जो सब करते हैं….
फिर आवाज आई- मैं आ जाऊं?
नंदू और घबरा गया- नहीं नहीं, मैं अकेला ही ठीक हूं।
फिर बगल से आवाज आई- अच्छा यार, मैं बाद में कॉल करता हूं।
अभी कोई गधा साथ वाले टॉइलट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सब्जी मे नमक क्यो नही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *