नमामि गंगे संयुक्त राष्ट्र की 10 शीर्ष फ्लैगशिप पहल में शामिल

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): संयुक्त राष्ट्र ने गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे पहल को मान्यता देते हुए इसे विश्व की 10 शीर्ष फ्लैगशिप पहल में शामिल किया है। नमामि गंगे के महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने बुधवार को विश्व बहाली दिवस के अवसर पर कनाडा के मॉन्ट्रियल में जैव विविधता पर 15वें सम्मेलन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया। नमामि गंगे कार्यक्रम को दुनिया के 70 देशों की 150 से अधिक ऐसी पहलों में से चुना गया है।

गंगा की स्वच्छता का यह कार्यक्रम इस पवित्र नदी के प्राकृतिक क्षरण की रोकथाम और बहाली के लिए तैयार किया गया है और संयुक्त राष्ट्र ने प्राकृतिक धरोहर को हुए नुकसान की बहाली के लिए पूरे विश्व में ऐसी कई परियोजनाओं को मान्यता दी है। संयुक्त राष्ट्र की इस सूची में शामिल होने के बाद नमामि गंगे सहित सभी मान्यता प्राप्त पहलें अब संयुक्त राष्ट्र की सहायता, वित्त पोषण या तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने की पात्र होंगी।

कुमार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की मान्यता नदी के पारिस्थितिकी सिस्टम की बहाली के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार द्वारा किए जा रहे ठोस प्रयासों का प्रमाण है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा नदी को फिर से जीवंत करने की आवश्यकता को मान्यता देते हुए 2014 में नमामि गंगे कार्यक्रम शुरू किया था। मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गंगा परिषद द्वारा इसकी सुक्षमता से निगरानी की जाती है और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसकी नियमित रूप से समीक्षा करते हैं

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: युवाओं को संविधान और विधायी बहस से परिचित होना चाहिए: ओम बिरला

Leave a Reply