मेरी मां और मेरी पत्नी को कभी भी मेरे ऊपर यकीन दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
क्योंकि मेरी भोली मां मेरे पर कभी शक नहीं करतीं.
और मेरी पत्नी वो कभी मेरे ऊपर विश्वास नहीं करती😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************************************
टीचर (स्टूडेंट से) – सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************************************
चिंटू : यार, मेरी पत्नी हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती है।
कल ही एक साड़ी लाने को कह रही थी।
आज सुबह फिर एक साड़ी मांग रही थी
पिंटू : अजीब बात है। इतनी साड़ियों का क्या करती है?
चिंटू : पता नहीं। मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************************************
चिंटू :पिंटू यार, तूने तो कहा था कि यहां घुटने-घुटने तक पानी है, लेकिन मैं तो डूबने वाला था।
…..
पिंटू बात यह है कि मैंने सुबह बतखों को इस पानी से गुजरते हुए देखा था। उनके तो घुटने-घुटने तक ही पानी था।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************************************
संता : ममी, प्रेग्नेंट का मतलब क्या होता है?
मां गुस्से में बच्चे को देखती है तो बच्चे को लगता है कि शायद गुस्सा होने को ही प्रेग्नेंट होना कहते होंगे।
….
दूसरे दिन बच्चा स्कूल से आते वक्त एक लड़की के ऊपर गिर जाता है।
लड़की की मां अपनी बेटी को उठाते हुए बच्चे को डांटती है।
संता : आंटी, गिरा तो आपकी बेटी के ऊपर हूं, और प्रेग्नेंट आप हो रही हैं।
बच्चा हूं, गलती हो जाती है। ऐसे बात-बात पर प्रेग्नेंट होंगी तो कैसे चलेगा?😜😂😂😂😛🤣