मजेदार जोक्स: मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये

गर्लफ्रेंड: मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये हो,
चिंटू: चल पगली…कुछ भी हो
मैं शादी तुमसे ही करूँगा..
आंटी से कहना वो मुझे भूल जाएँ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नज़रे आज भी उस हरामखोर को ढूँढ रही हैं,
जिसने कहा था बुक के बीच में मोर पंख रखने से विद्या आती है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ठोकर खाकर गुणगुणाना ही ज़िन्दगी है,
गम पी कर मुस्कुराना ही ज़िन्दगी है,
एक लड़की अगर धोका दे दे तो सब कुछ भूल कर,
दूसरी को पटाना ही ज़िन्दगी है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू: पापा, सर्कस देखने चले?
पापा: मैं बीजी हूँ.
चिंटू: पापा, उसमे एक लड़की बिना
कपड़ों के शेर पे सवारी करती है..
पापा: बहूत ज़िद्दी हो, चलो,
बहुत दिन हो गए, शेर नहीं देखा.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू रोटी का एक निवाला खुद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *