मजेदार जोक्स: मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि

पप्पू – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू – शादी के समय सात
फेरे लेते वक्त तुमने वचन
दिया था और स्वीकार
किया था कि,
मेरी इज्जत करोगी, मेरी
सब बात मानोगी.🙁
पत्नी – तो क्या इतने लोगो
के सामने तुमसे बहस
करती.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी : आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..

पप्पू : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – आप मोटे हो गए
बहुत हो गए हो।
पप्पू – तुम भी तो कितनी मोटी हो
गई हो।
पत्नी – पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
पप्पू – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *