इस ऑयल को चेहरे या बालों पर लगाने से मॉइश्चर मिलता है. जिनकी स्किन ड्राई रहती है या बालों में रूखापन रहता है उनको भी ये ऑयल फायदा करता है. ये ऑयल एंटीएक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल भी होता है. ये स्किन में कोलाजन बढ़ाता है जिससे एजिंग कम होती है. इस ऑयल को सीधे स्किन पर लगा सकते हैं या फिर इसे सोते वक्त , मेकअप से पहले प्राइमर की तरह भी यूज कर सकते हैं.
रेगिस्तान में पाये जाने वाले एक पौधे के बीज से जोजोबा ऑयल निकाला जाता है. इस ऑयल को सीधे भी स्किन या बालों के लिये यूज किया जा सकता है या फिर इसे दूसरे एसेंशियल ऑयल में मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते है.
आयुर्वेदिक स्किन प्रोडक्ट में RAS काफी प्रीमियम ब्रांड है. इस ब्रांड का ये न्यू लॉन्च जोजोबा ऑयल है जिसकी कीमत है 990 रुपये लेकिन डील में फ्लैट 50% के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 495 रुपये में.
अर्बन बोटोनिक्स का ये कोल्ड प्रेस जोजोबा ऑयल भी बेस्ट सेलिंग है. इसकी कीमत है 999 रुपये लेकिन ऑफर में 38% का डिस्काउंट है जिसके बाद 619 रुपये में इसे खरीद सकते हैं. ये 200ml का साइज है. इस ऑयल को स्किन, बालों और नेल्स पर भी लगा सकते हैं.
Kimirica ब्रांड का ये प्योर और वर्जिन कोल्ड प्रेस जोजोबा ऑयल मिल रहा है 539 रुपये में. इसकी कीमत 599 रुपये है लेकिन ऑफर में 10% का डिस्काउंट है. ये ऑयल पूरी तरह वीगन और ऑर्गेनिक है साथ ही सभी तरह की स्किन टाइप के लिये परफेक्ट है.
ये USDA अप्रूव्ड जोजोबा ऑयल है जिसकी कीमत है 3,325 रुपये लेकिन डील में 38% के ऑफ के बाद 2,077 रुपये में मिल रहा है. ये 100 ml का पैक साइज है. ये कोल्ड प्रेस जोजोबा ऑयल है जो पूरी तरह ऑर्गेनिक भी है. इस एसेंशियल ऑयल को चेहरे और बालों के अलावा पूरी स्किन पर लगा सकते हैं.
यह भी पढे –