मुर्मू ने हरियाणा को दी तीन परियोजनाओं की सौगात

चंडीगढ़( एजेंसी/वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ हरियाणा सरकार की तीन परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने जिन परियोजनाओं का शुभारंभ किया, उनमें अंत्योदय परिवारों के लिए निरोगी हरियाणा योजना शामिल थी।
उन्होंने सिरसा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी। जिला सिरसा में 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।

इस पर लगभग 950 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली का शुभारंभ भी राष्ट्रपति ने किया। शुभारंभ के साथ ही राष्ट्रपति को पहली टिकट के रूप में नेशनल ई-मोबिलिटी कार्ड की प्रतिकृति भेंट की गई।

केंद्र सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ओपन लूप टिकेटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है प्रारंभिक चरण में छह डिपो अर्थात चंडीगढ़, करनाल, फरीदाबाद, सोनीपत, भिवानी और सिरसा में ई-टिकटिंग प्रणाली लागू होगी। रोडवेज के शेष 18 डिपो में जनवरी 2023 के अंत तक इस परियोजना को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: गन कल्चर: पंजाब सरकार ने नए हथियार लाइसेंस जारी करने से पाबंदी हटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *