कपड़ा व्यापारी, सुरक्षा गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी, मास्टरमाइंड अमेरिका में

चंडीगढ़/जालंधर (एजेंसी/वार्ता): पंजाब पुलिस ने बठिंडा से तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ गत सात दिसम्बर को नकोदर के कपड़ा व्यापारी और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी मनदीप सिंह के दोहरे हत्याकांड को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है जिसका मास्टरमाइंड अमेरिका का अमनदीप पुरेवाला उर्फ अमन है, वह नकोदर का मूल निवासी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

गिरफ़्तार आरोपियों की शिनाख्त बठिंडा तलवंडी साबो के नंगला गांव के खुशकरन सिंह उर्फ फ़ौजी, वेहन दीवान निवासी कमलदीप सिंह उर्फ दीप और गाँव जस्सी पौ वाली के मंगा सिंह उर्फ गीता उर्फ बिच्छू के तौर पर हुई है। पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया .30 बोर का पिस्तौल और रेकी करने के लिए इस्तेमाल की गई सफारी कार भी बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि सात दिसम्बर रात्रि करीब 8.30 बजे के करीब पाँच अज्ञात हमलावरों ने कपड़ा व्यापारी भूपिन्दर सिंह उर्फ टिम्मी चावला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उनका निजी सुरक्षा गार्ड मनदीप सिंह गम्भीर रूप से घायल हो था। गार्ड ने बाद में जालंधर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। चावला ने जालंधर ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में 30 लाख की फिरौती के लिये काॅल का जिक्र करते हुये सुरक्षा की मांग की थी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उन्हें गत तीन नवम्बर को दो सुरक्षा गार्ड मुहैया कराये थे। इनमें से चावला के साथ और दूसरा घर पर तैनात रहता था। यादव ने बताया कि पुलिस ने दो मुख्य साजि़शकर्ताओं की पहचान बठिंडा के अमरीक सिंह और नकोदर मालड़ी के गुरिंदर सिंह उर्फ गिंदा के तौर पर की है जिन्होंने अमनदीप पुरेवाल के निर्देशों पर चावला की रेकी की और शूटरों और हथियारों का इंतज़ाम किया।

इसके अलावा बाकी के दो शूटरों की पहचान सतपाल उर्फ साजन और ठाकुर के तौर पर की गई है। उन्होंने आगे कहा कि फऱार शूटरों और दोनों साजि़शकर्ताओं को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। अमनदीप पुरेवाल के किसी अन्य गैंग या गैंगस्टरों के साथ सम्बंधों से इनकार करते हुए डीजीपी ने कहा कि मास्टरमाइंड अमनदीप पुरेवाल ने सरहदी राज्य में दहशत पैदा करने के लिए अपना नया गिरोह शुरू करने की कोशिश में टिम्मी चावला को अपना पहला निशाना बनाया है और अमेरिका से उसने फिरौती के लिए कॉल की।

इसके उपरांत उसने अमरीक सिंह और गुरिन्दर गिन्दा के साथ मिलकर टिम्मी चावला को मारने की साजिश रची और पाँच शूटरों का प्रबंध किया, जिन्होंने गत सात दिसंबर की शाम को टिम्मी चावला और उसके पी.एस.ओ. पर गोलियाँ चलाईं। उन्होंने दोहराया कि पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सतीश पूनियां ने करौली में पचीस किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से किया संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *