जम्मू (एजेंसी/वार्ता): जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिला के मरहीन गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने भूमि विवाद को लेकर अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश कोतवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान चक वजीर लबजू निवासी राजकुमार के रूप में हुयी है। राजकुमार ने अपने छोटे भाई नरेश कुमार (32) और उसकी पत्नी आशा (24) की मढ़ीन तहसील में उनके आवास पर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को इस जघन्य अपराध का कारण बताया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोहरे हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिल की। एसएसपी ने कहा कि एफएसएल टीम ने नमूने एकत्र किए हैं और सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार (धारदार हथियार) भी जब्त कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और और पोस्टमार्टम के लिए कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजबाग थाना में संबंधित धाराओं की तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: कांग्रेस का ‘आप’ पर बड़ा हमला, कहा-फ्री बिजली मॉडल से दिल्ली में बढ़ी बेरोजगारी