मजेदार जोक्स: मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूँ तो

बिल्लू– मम्मी अगर मैं लव मैरिज कर लूँ तो ?

मम्मी – ज्यादा लड़कियों के चक्कर में मत पड़
ये लड़कियां बड़ी चालक होती हैं

बिल्लू– नहीं मम्मी वो……..

मम्मी – मुझे पता है ये कमीनी अच्छे
लड़कों को फंसाती हैं

बिल्लू –
.
.
.
.
अरे मम्मी वो सुबह पापा बोल रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की – सर सूसू करने जाना है
लड़की जैसे ही क्लास से बाहर निकली

बिल्लू– ओये पटाखा …..

लड़की – हेलो सर ये लड़का मुझे छेड़ रहा है

अचानक बुम्म्म्म्म्म्म (बम फटा)

बिल्लू –
.
.
.
.
बोला था ना मैंने पटाखा है
पर अकड़ दिखा रही थी😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नंदू अपने बेटे को maths पढ़ा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *