मजेदार जोक्स: मुकेश तुम अपनी कंपनी के एक

महेश (मुकेश से)- मुकेश तुम अपनी कंपनी के एक सफल एजेट हो।

तुम्हारी सफलता का राज क्या है?

मुकेश (महेश से)- जी, जब भी मैं किसी के दरवाजे पर दस्तक देता हूं तो

अंदर से किसी भी उम्र की महिला निकले मैं उससे यही कहता हूं कि मिस

आपकी मम्मी घर में हैं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राकेश (महेश से)- अखबार में पढ़ा है कि तुम्हारी सेठानी मर गई है।

महेश (राकेश से)- हां भई, मर गई। पिछले पांच वर्ष से मैं बुढ़िया की

बिल्लियो पर प्यार लुटा रहा था ताकि वसीयत लिखते समय उसे मेरा

ध्यान भी रहे।

राकेश (महेश से)- तब तो मालामाल हो गए होगे। क्या मिला तुम्हें?

महेश (राकेश से)- उसकी सारी बिल्लियां।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जेबकतरा (अपने दोस्त से)- यार मुझे सर्दी का मौसम बिल्कुल अच्छा नहीं

लगता।

दोस्त (जेबकतरे से)- क्यों?

जेबकतरा (दोस्त से)- क्योंकि सभी लोग अपनी जेबो में हाथ डालकर

चलते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक महिला (पड़ोसन से)- अरे बहन जरा जल्दी अपना बेलन तो देना।

‘वो‘ आ गए है।

पड़ोसन (बेलन देते हुए)- अच्छा ले जाओ! लेकिन जल्दी वापस कर देना

क्योंकि चिंटू के पापा के भी आने का वक्त हो गया है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज खाना सासुमा ने बनाया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *