तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस ने सबको दंग कर दिया है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर तुनिषा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. हालांकि, इस मामले में तुनिषा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर लड़की सुसाइड करने जैसा कदम उठाती है, तो इसमें उसके माता-पिता कुसूरवार हैं क्योंकि वह कभी अपनी बेटियों से मिलते नहीं हैं और ना जानने की कोशिश करते हैं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत से हुई ये शुरुआत
मुकेश खन्ना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तुनिषा शर्मा सुसाइड को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मुकेश कहते हैं, ‘कम उम्र की लड़कियां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित होती हैं. टीवी इंडस्ट्री में काम करती हुईं ये एक्ट्रेसेस 20-22 साल की लड़कियां जो विद्रोह भी करती हैं और अपने दिल को तोड़ भी लेती हैं. बहुत जल्द उनका दिल टूट भी जाता है. एक संवेदनशील स्थिति होती है.
तुनिषा के सुसाइड ने खड़ा किया ये सवाल
उन्होंने आगे कहा, ‘तुनिषा सोशल मीडिया पर सबको प्रेरित करती थीं, अच्छे-अच्छे पोस्ट लिखती थीं उसने सुसाइड कर लिया है और फिर एक प्रश्न को सबके सामने उजागर कर दिया है कि ये बंद कब होगा. हर लड़की का एक ब्वॉयफ्रेंड होता है, जिस पर वह लड़की डिपेंड करती है और एक दिन वह धोखा दे देता है और फिर लड़की हार मान लेती है.
इस वजह पर नहीं दे रहा कोई ध्यान
मुकेश खन्ना ने कहा कि, ‘ये होता है सिर्फ एक बचकानी उम्र के पड़ाव पर बचकानी घटनाओं की वजह से. एक लड़की छोटे से कस्बे से आती है टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध को देखकर, जहां पर लड़कियों को काम मिलना बहुत आसान हो गया है, लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री में काम होता है उस बीच ऐसी घटना कोई हैरान करने वाली है.
माता-पिता हैं सबसे बड़े कुसूरवार
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भी काम कर चुका हूं टीवी में, लेकिन हमारे टाइम में ऐसा नहीं होता था. सबसे बड़े कुसूरवार माता-पिता हैं. अगर लड़कियां किसी से प्यार करती हैं, तो उसे अपना जीवन साथी समझने लगती हैं, लेकिन फिर पता चलता है कि वह लड़का तो किसी और डेट कर रहा है. अब सोचिए उस मासूम लड़की का दिल टूट जाता है और ऐसा ही तुनिषा के साथ हुआ. लड़कियां मां-बाप, भाई बहन, दोस्त और रिश्तेदारों को विश्वसनीय मानती हैं. उनसे अगर वह एक मिनट बात कर लेती, तो वह शायद वह कदम को नहीं उठाती. हर माता-पिता से कहूंगा कि जो अपनी बेटियों को टीवी या फिर फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए छोड़ देते हैं, उन्हें उनसे मिलना चाहिए.
यह भी पढे –
काजोल कभी नहीं करना चाहती थीं शादी, इस वजह से नाराज हो गए थे पिता