रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल में अपने निवेश को दोगुना कर 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने की योजना बना रही है। यह घोषणा कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में की। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में रिलायंस का निवेश 2,000 करोड़ से बढ़कर 50,000 करोड़ हो चुका है, जिसे 2035 तक 1 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है।
बंगाल में टेक्नोलॉजी और रिटेल का विस्तार
मुकेश अंबानी ने समिट में 5 प्रमुख घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि कोलकाता स्थित डेटा सेंटर को अत्याधुनिक AI-रेडी डेटा सेंटर में बदला जा रहा है, जो अगले 9 महीनों में तैयार हो जाएगा। यह सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देगा और बंगाल की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।
400 नए स्टोर खोलने की योजना
रिलायंस अपने रिटेल सेक्टर का विस्तार करने के लिए अगले 3 वर्षों में 400 नए स्टोर्स खोलेगा। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में रिलायंस के 1,300 स्टोर्स हैं, जिन्हें बढ़ाकर 1,700 किया जाएगा। इससे नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अब तक रिलायंस ने राज्य में 1 लाख से अधिक नौकरियाँ दी हैं।
बंगाल के कारीगरों को मिलेगा वैश्विक मंच
मुकेश अंबानी ने बंगाल के पारंपरिक कारीगरों के लिए “स्वदेश” पहल की घोषणा की। इसके तहत, बंगाल की हस्तकला और वस्त्रों को न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस जैसे शहरों में पहुँचाया जाएगा। इन स्टोर्स में जामदानी, तांत, बालूचरी, टसर सिल्क, कांथा और मसलिन साड़ियाँ, साथ ही जूट और खादी उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।
“सोनार बांग्ला” के लिए हरित ऊर्जा
मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी को भविष्य बताते हुए कहा कि रिलायंस बंगाल की हरित अर्थव्यवस्था में योगदान देगा। उन्होंने “सोनार बांग्ला के लिए सौर बांग्ला” का नारा देते हुए राज्य को सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग
रिलायंस फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग कर रहा है। इस पर अंबानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“ममता दीदी, हमें यह सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद। रिलायंस फाउंडेशन राज्य सरकार की पहलों में सहयोग कर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”