मजेदार जोक्स: मिस्टर एंड मिसेज शर्मा की कार को

मिस्टर एंड मिसेज शर्मा की कार को ट्रैफिक हवलदार ने रोक लिया और
कहा- जुर्माना निकालो, बगैर हैडलाइट के गाड़ी चलाते हो?
शर्मा जी बोले – दरअसल गाड़ी के ब्रेक कमजोर है इसलिए कल एक्सीडेंट
में हैडलाइट खराब हो गई थी।
कांस्टेबल बोला- यह तो दो जुर्म हुए। लाइसेंस दिखाओ।
‘वह तो अभी बनवाना है। ‘ शर्मा जी बोले।
कांस्टेबल बोला- तीन जुर्म किए हुए ऐसे ही घूम रहे हो? चलो सीधे पुलिस
स्टेशन।
तभी मिसेज शर्म्रा बीच में बोली – अरे साहब, इनकी बातों पर यकीन न
कीजिएगा। शराब पीकर ये ऐसी ही बहकी-बहकी बातें करते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेनू (मीना से)- मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में चलने की
बीमारी है।
मीना (रेनू से)- हां…… है तो, मगर घबराने की बात नहीं है।
रेनू (मीना से)- क्यों?
मीना (रेनू से)- क्योंकि वे इतने आलसी है कि दो-चार कदम चलकर फिर
लेट जाते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रेनू (पति से)- जब मैं मर जाऊंगी, तो तुम क्या करोगे?
पति (रेनू से)- मैं भी मर जाऊंगा।
रेनू (पति से)- क्यों?
पति (रेनू से)- क्योंकि ज्यादा खुशी से आदमी मर जाता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक वृद्ध महिला अपनी सहेली से बोली – मैंने अपने पति की दांतों से
नाखून काटने की आदत छुड़ा दी है।
सहेली ने पूछा- कैसे?
वृद्धा ने जवाब दिया-मैंने उनके दांत छुपाकर रख दिए है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गंगाराम मुम्बई की सैर करके जब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *