मुंह के छालों ने कर रखा है परेशान? तो अपनाएं ये उपाय,जल्द मिलेगा आराम

गर्मियां अपने साथ मुंह के छालों की प्रॉब्लम लेकर आती हैं. इसकी वजह से खाने-पीने में समस्या होती है. छाले दर्द भी देते हैं और इनसे जलन भी होती है. पेट में गर्मी, तनाव, मसालेदार और अम्लीय खाना, डिहाइड्रेशन, विटामिन बी और सी की कमी और मुंह की साफ-सफाई न रखने की वजह से छाले हो सकते हैं. मुंह के छाले लाल या सफेद पैच दिखते हैं. अच्छी बात यह है कि इसका इलाज घरेलू उपाय से आसानी से हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे घरेलू उपाय जिनसे मुंह के छालों से तुरंत राहत मिल सकती है…

मुंह के छालों से रिलीफ देने में नारियल का तेल कारगर है. यह सूजन को कम करने में मदद करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड पाए जाते हैं. छाले वाले हिस्सों पर नारियल का तेल लगाएं. कुछ ही घंटों में आपको राहत मिल सकती है.

मुंह के छालों को दूर करने में नमक पानी काफी मददगार हैं. यह बहुत ही कारगर घरेलू उपाय है. पानी से स्किन से काफी आराम मिलता है और नमक इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करता है. गुनगुने पानी के एक गिलास में एक चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें और उसे छालों पर रखें. कुछ घंटों के अंतराल पर इसे कई बार करें.

मुंह के छालों से आराम पाना है तो काले मुनक्के का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सेट पर गुलशन ग्रोवर से आज भी डरते हैं लोग

Leave a Reply